Tuesday, April 28, 2020

यायावर होती हैं चींटियाँ


Google image

यायावर होती हैं चींटियां
इनकी यायावरी ही
इन्हें बनाती है महान
भोजन और आवास की तलाश में
फिरती हैं इधर-उधर
कुछ पाने की ललक
इन्हें चढ़ा देती  है
ऊँची चट्टानों और दीवारों पर
संगठित हो
ये तालश लेती हैं भोजन
उठा लेती हैं कई गुना भार
जितना भी उपलब्ध हो
मिल बांटकर खाती हैं
जठराग्नि से कभी नहीं मरती चींटियां

लड़ाई-झगड़े से इतर
चलती रहती है हँसी-ठिठोली
करती हैं आपस में बात
सुख-दुख में
निभाती हैं एक-दूसरे का साथ
बारिश हो या हो जाड़ा
या हो फिर चिलचिलाती धूप-गर्मी
ख़ुद को ढालती हैं वक़्त के साथ
मौसम का पूर्वानुमान लगा
अंडों और बच्चों को करती हैं संरक्षित
हर दौर का डटकर करती हैं सामना

फेरोमोन
महज़ एक रसायन नहीं
इनके अनुशासन का गुप्त सूत्र है
जिसके सहारे
करती हैं अपनों का अनुसरण
चलती हैं कतारबद्ध
श्रम , संगठन और संघर्ष के
यथार्थ को चित्रित करतीं
यायावर होती हैं चींटियाँ ।

✍ अमलेश कुमार

No comments:

हिंदी दिवस (लघुकथा/व्यंग्य)

भादों का महीना है । सुबह के आठ बजे रहे हैं ।  तीन दिन बाद आज सूरज ने दर्शन दिया है । हल्की हवा के साथ काले बादल सफ़र कर रहे हैं , जैसे अब कुछ...