Sunday, April 26, 2020

कोरोना का क़हर








हर गाँव, हर शहर में ये ख़बर है
हर तरफ़ अब कोरोनो का क़हर है ।

घर से मत निकलना ऐ मेरे दोस्तो
इन बहती फ़िज़ाओं में भी ज़हर है ।

कलियाँ खिली-खिली,परिंदे चहक रहे
लोग घरों में क़ैद अब शाम-ओ-सहर हैं ।

वक़्त कटता नहीं, काटना पड़ रहा है
बेचैनी का आलम अब तो हर पहर है ।

ज़िंदगी काम की चीज़ है सम्हालो इसे
बच गए तो धरती अपनी,अपना अम्बर है ।

No comments:

हिंदी दिवस (लघुकथा/व्यंग्य)

भादों का महीना है । सुबह के आठ बजे रहे हैं ।  तीन दिन बाद आज सूरज ने दर्शन दिया है । हल्की हवा के साथ काले बादल सफ़र कर रहे हैं , जैसे अब कुछ...